सामान्यता महिलाएं केवल गालों पर हाइलाइटर का उपयोग कर देती है इसके अलावा कुछ पूरा मेकअप करके हाइलाइटर का उपयोग करती है यहां आपको बताएंगे कि चेहरे पर इन जगहों पर सही हाइलाइटर लगाऐ तो आप अपनी सुंदरता को कई गुना बढ़ा सकते हैं अट्रैक्टिव नजर आ सकते हैं।
हाइलाइटर के उपयोग से चेहरे के उभरे हुए भाग ओर भी अच्छे व सुंदर दिखने लग जाते हैं जिससे वह आकर्षक लगते हैं।
कुछ शुरुआती दौर में ब्लशर और हाई लाइटर में आप कंफ्यूज हो सकते हैं लेकिन आज यह कंफ्यूजन आपका दूर हो जाएगा।
1. गालों को इस प्रकार से हाइलाइटर लगाऐ:-
आंखों के नीचे व ब्लशर के ऊपर यानी दोनों के बीच में ब्लशर से लगता हुआ हाइलाइटर का इस्तेमाल करने से बहुत ही अच्छा लुक आता है।
यहां पर हाइलाइटर आप फैन ब्रश का उपयोग करके लगा सकते हैं।
2. नाक को ऐसे करें हाईलाइट:-
नाक पर हाइलाइटर का उपयोग करने के लिए आप अंगुली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, नीचे दिए गए वीडियो में दिखाएं अनुसार नाक के ऊपरी भाग को ऊपर से नीचे तक पूरा हाइलाइट करें।
3. ठुडी/चिन को हाइलाइट करें:-
चिन को हाईलाइट करने के लिए फैन या फल्पी ब्रश का उपयोग कर सकते हैं, ठुडी को हाईलाइट करने से यह उभर कर और भी सुंदर और आकर्षक दिखाई देती है।
4. फोरहेड या माथे को ऐसे करें हाईलाइट:-
माथे के बीच में आइब्रो के ऊपर वीडियो में बताएं अनुसार हाईलाइट करने से यह बहुत ही आकर्षक लगता है इसके लिए आप फैन ब्रश का उपयोग कर सकते हैं।
5. होठों और क्युपिड बो को ऐसे करें हाईलाइट:-
होठों पर लिपस्टिक लगाने के बाद ऊपर वाले होठ के ऊपर किनारों को हल्का हाइलाइट करें वह नाक में होठों के बीच में दो खड़ी हुई उभरी रेखाएं जिन को क्युपिड बो बोलते हैं उनको हाइलाइट करें इससे आपके चेहरे के सारे फीचर अच्छे से डिफाइन होकर दिखेंगे।
6. आंखों को ऐसे करें हाईलाइट:-
आई मेकअप करने के बाद आंखों को बड़ा और सुंदर दिखाने के लिए ब्रो बोन पर हाइलाइट करें जिससे आई मेकअप उभर कर दिखेगा, इसके साथ ही आंखों के इनर कॉर्नर पर हाईलाइट लगाएं जिससे यह आंखें बड़ी नजर आएगी।
इस प्रकार आप सही जगह पर सही तरीके से हाइलाइटर लगाकर अपनी सुंदरता को कई गुना और बढ़ा सकते हैं।
Written by Manu Bishnoi